रांची :दिनांक-22 .08 .23 को कृषक उच्च विद्यालय गढरी (गुड़) की छात्रा साक्षी कुमारी (उम्र करीब 15 वर्ष), असिता कुमारी (उम्र करीब 15 वर्ष),रिया कुमारी (उम्र करीब 11 वर्ष), छात्र मनीष कुमार, अंकित कुमार, अमित कुमार, संदीप कुमार, रोहन कुमार एवं कैलाश कुमार सभी घधारी साई मंदिर लापुंग घुमने गये थे. उसी दिन स्कूल के सचिव अशोक कुमार उर्फ अशोक महतो, प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारी, शिक्षक- निरजन महतो, शिक्षिका मेलशा श्रेता तिर्की, सभी छात्र एवं छात्राओं को स्कूल बुलाकर स्कूल के प्रांगण में उक्त चारो शिक्षक के द्वारा मारपीट किया गया।
दिनांक- 23/08/2023 को वादिनी सुमन देवी के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर ग्राम गड़री स्थित कृषक उच्च विद्यालय गडरी (गुड़) में अध्ययनरत छात्रा आसिता कुमारी , रिया कुमारी,साक्षी कुमारी को दिनांक- 22/08/23 को स्कूल के सचिव अशोक ,प्रधानाध्यापिका सीमा , शिक्षक निरजन , शिक्षिका मेलशा के विरूद्ध बुरी तरह से मारपीट किये जाने एवं डांट-फटकार किये जाने पर साक्षी कुमारी के द्वारा जहर खा लिये जाने के आरोप में रातु थाना कांड सं0- 342/23, दिनांक- 23/08/23, धारा-341/323/354/34 भा० द० वि० एवं 75/82/87 जे०जे० अधिनियम 2015 दर्ज किया गया। दिनांक- 28.082023 को ईलाज के क्रम में काण्ड की पीडिता साक्षी कुमारी की मृत्यु रिम्स राँची में हो गयी। तत्पश्चात उक्त काण्ड में धारा 305/306 भा0द0वि0 का समावेशन हेतु माननीय न्यायालय में अनुरोध प्रतिवेदन दिया गया है।
उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राँची के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय द्वितीय के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर तकनीकी शाखा के सहयोग से सघन छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त टीम द्वारा दिनांक 04/09/23 की सुबह में प्राथमिकी अभियुक्त सचिव अशोक महतो और प्रधानाध्यापिका सीमा कुमारीको बेड़ो स्थित इनके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया, जबकि दो प्राथमिकी अभियुक्त शिक्षक निरंजन महतो,शिक्षीका स्वेता तिर्की गिरफ्तारी के डर से फरार है।
+ There are no comments
Add yours