गोड्डा को सीएम हेमंत सोरेन की सौगात,करोड़ो की योजनाओं का उद्घाटन,शिलान्यास और परिसंपत्तियों का वितरण किया

Estimated read time 1 min read

गोड्डा को सीएम हेमंत सोरेन ने आज करोड़ो की सौगात दी . उन्होंने आज करोड़ो की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया .सीएम ने सुंदरपहाड़ी प्रखंड स्थित कुशमाहा में आयोजित विकास मेला-सह-जनता दरबार कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास एवं नियुक्ति पत्र का वितरण तथा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया।सीएम ने कहा झारखण्ड देश का पहला राज्य बना है जहाँ अति संवेदनशील आदिवासी समाज (पीवीटीजी) के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मुफ्त आवासीय कोचिंग उपलब्ध करायी जा रही है।मुख्यमंत्री पशुधन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, सावित्रीबाई किशोरी समृद्धि, मुख्यमंत्री सारथी जैसी विभिन्न योजनाओं से हम राज्यवासियों को जोड़ रहे हैं। यहां साहिबगंज में डेयरी प्लांट का भी हमने शुरुआत की है। आप सभी दुग्ध उत्पादकों को जो फेडरेशन से जुड़े हैं उन्हें 3 रुपये प्रति लीटर का अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है। आप आगे बढ़े यही हमारी कोशिश है।गोड्डा जिले के सुंदरपहाड़ी प्रखंड में विकास मेला सह जनता दरबार कार्यक्रम में जनता के बीच आने का सौभाग्य मिला। आज यहाँ कार्यक्रम में करोड़ो रुपयों के विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन के साथ-साथ लोगों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।विभिन्न क्षेत्रों में राज्य के लोगों को बेहतर अवसर देने की सोच के साथ आपकी सरकार काम कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में झारखण्डवासी आगे बढ़ें इसके लिए हमने राज्य भर में उत्कृष्ट विद्यालयों की श्रृंखला शुरू की है। जहां हजारों बच्चे पढ़ रहे हैं। इन स्कूलों के शिक्षकों को हमने आईआईएम जैसे संस्थान से प्रशिक्षण भी दिलाया है।सीएम ने कहा विपक्ष हमारी सरकार को बोलती है कि भ्रष्टाचारी हैं, अहंकारी हैं। अगर बुजुर्गों को पेंशन देना, विधवा महिलाओं और दिव्यांगजनों को पेंशन देना, जरूरमन्दों को साल में दो बार धोती-साड़ी देना भ्रष्टाचार है, तो ऐसा भ्रष्टाचार हम करते रहेंगे।अगर झारखण्डियों के लिए 1932 खतियान विधेयक पारित कराना अहंकारी होना है तो जनता के लिए यह अहंकार ही सही।20 सालों तक विपक्ष ने झारखण्ड और झारखण्डवासियों को कभी आगे बढ़ने नहीं दिया, हम काम कर रहे हैं तो इन्हें घोर दिक्कत है।आपकी सरकार ने स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण देने का कानून बनाया है। कुछ दिनों पहले ही हमने कोल्हान प्रमंडल में चाईबासा में भव्य कार्यक्रम के अंतर्गत दस हजार पांच सौ स्थानीय युवाओं को निजी कम्पनियों में काम करने हेतु ऑफर लेटर वितरित किया।शीघ्र ही हम संताल परगना के हजारों स्थानीय युवाओं को निजी कम्पनियों में रोजगार के लिए एक विशेष अभियान चलाकर ऑफर लेटर वितरित करेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours