झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रिभोज में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं । ईडी ने उन्हें नौ सितंबर को रांची स्थित अपने क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा था। लेकिन लैंड स्कैम मामले को लेकर सीएम हेमंत सोरेन आज एक बार फिर पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पेश नहीं हुए।पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पेश नहीं होने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखण्ड सीएम को सलाह हुए कहा है कि अपनी गलती क़बूल कर सबकुछ सच-सच बता दीजिये और वादा माफ़ गवाह बनने की गुहार लगाईये।हो सकता है कुछ राहत मिल जाय? आगे आपकी मर्ज़ी।
मरांडी ने एक्स (ट्वीटर )पर कहा ”हेमंत सोरेन जी को देर से ही सही लेकिन अब समझ में आ गया है कि गरीब आदिवासियों की ज़मीन हड़पने के जुर्म में अब उनका जेल जाना तय है। इसलिये डर के मारे ईडी के बुलावे पर नहीं जा रहे, न्यायालय से जेल जाने से बचाने की विनती कर रहे हैं। अब तो अपने भाषणों में भी लोगों के सामने क़बूल कर रहे हैं कि वे जेल जाने वाले हैं। दरअसल ग़लत करने वाले को पता होता है कि उसका अपराध कितना गंभीर है और उसको उसके किये की सजा देर-सबेर मिलनी ही है। हेमंत जी, आपको विपक्ष या कोई और जेल क्यों और काहे भेजेगा? आप जेल जायेंगे अपने किये कर्म के कारण।अपने ग़लत कार्यों का फल भोगने के लिये, खुद के किये पापों का प्रायश्चित करने के लिये ही आपको सजा मिलेगी। क्योंकि भगवान और न्याय के घर देर ज़रूर है अंधेर नहीं। बहुत हो गया। अब देर मत कीजिये। बेहतर होगा ईडी के सामने जाईये, अपनी गलती क़बूल कर सबकुछ सच-सच बता दीजिये और वादा माफ़ गवाह बनने की गुहार लगाईये।हो सकता है कुछ राहत मिल जाय? आगे आपकी मर्ज़ी।”