ब्रिटेन की स्टार टेनिस खिलाड़ी जोहाना कोंटा और दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता स्पेन की गार्बिन मुगुरुजा यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम के दूसरे दौर में अपने – अपने निर्धारित मुकाबले हार कर उलटफेर का शिकार बन गई हैं। नौवीं सीड कोंटा को रोमानिया की गैर वरीय सोराना कर्स्टिया ने 2-6, 7-6, 6-4 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। इसी के साथ कर्स्टिया ने तीसरे बार यूएस ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश किया। तीसरे दौर में अब उनका मुकाबला 20वीं सीड कैरोलिना मुचोवा से होगा। वहीं, स्पेनिश स्टार मुगुरुजा को बुल्गारिया की स्वेताना पिरोंकोवा ने सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हराकर बाहर कर दिया।
पिरोंकोवा अपने बेटे के जन्म के चलते लगभग तीन साल बाद टेनिस के किसी मुख्य टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। तीसरे दौर में अब उनका सामना क्रोएशिया की डोना वेकिक से होगा। यूएस ओपन से टॉप 10 सीड में से अबतक तीन खिलाड़ी जल्दी हारकर बाहर हो चुकी हैं। कोंटा और मुगुरुजा से पहले कैरोलिना प्लीस्कोवा को भी हार का सामना करना पड़ चुका है।ranjana pandey