70 मजदूरों को ओडिशा से गुजरात ले जा रही बस रायपुर में ट्रक से टकराई, 7 लोगों की मौत

0

road accidentछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। राजधानी के चेरी खेड़ी इलाके में 70 मजदूरों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बता दें कि, बस में सवार 70 मजदूर ओडिशा से रोजगार के लिए गुजरात के सूरत जा रहे थे। करीब 03.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंदिर हसौद में चेरी खेड़ी के पास विपरीत दिशा से गलत दिशा में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखर्चे उड़ गए। रायपुर एसएसपी अजय यादव ने बताया कि टक्कर के बाद सात लोगों की मौत हो गई है और सात घायल हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में ले जाया गया है। वहीं, फरार ट्रक चालक की पुलिस तलाश कर रही है। साथ ही मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक तहकीकात की जा रही है। ताजा खबरों के लिए बने रहिए the news mirchi के साथ,