रांची: एक वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर सीएम हेमंत सोरेन को सूचित किया “आदिवासी महिला दिलमंती देवी भटक कर गुजरात पहुंच गई है महिला झारखंड चदवा लातेहार की रहने वाली है,झारखंड सरकार से आग्रह है कि इनके परिवार से मिलवाने की कृपा करें। महिला अभी तरुण मिश्रा एनजीओ के शेल्टर होम में है।” सूचना मिलते ही सीएम हेमंत सोरेन ने लातेहार डीसी को निर्देश जारी किया है “उक्त मामले की जांच कर दिलमंती दीदी को अपने परिवार के पास पहुंचाने हेतु कार्रवाई कर सूचित करें।”प्रवासी श्रमिक नियंत्रण कक्ष, झारखण्ड ने प्रतिक्रिया दी”माननीय महोदय जी, मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई की जा रही है।”