स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से पुलिस पदों की घोषणा की गई है.झारखण्ड के 7 पुलिस के जवानों को वीरता पदक से नवाजा जाएगा. वहीं इस लिस्ट में सबसे पहला नाम गढ़वा के एसपी दीपक पांडेय है. एसपी दीपक पांडेय को 2022 में भाकपा माओवादियों से हुई मुठभेड़ में संगठन के जोनल कमांडर को ढेर करने के लिए मिला है. उस समय दीपक पांडेय लोहरदगा में एएसपी अभियान के तौर पर पदस्थापित थे.आप को बता दे की एसपी दीपक पांडेय को दिसंबर 2022 में गुप्त सूचना मिली थी की भाकपा माओवादियों का एक दस्ता लोहरदगा जिले के बुगड़ू थाना क्षेत्र के कोरगो के जंगल में है. गुप्त सूचना के आधार पर भाकपा माओवादी के रविंद्र गांझु के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी. इसके एक सब ज़ोनल कमाण्डार चंद्रभान पाहन की मुठभेड़ में मौत हुई थी. जबकि दूसरा सबजोनल कमांडर गोविन्द ब्रिजिया को पकड़ा गया था.
1.दीपक पांडे, एसपी, गढ़वा
2.विश्वजीत कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर
3.उमेश सिंह, हवलदार
4.सुभाष दास, कांस्टेबल
5.रवींद्र टोप्पो, कांस्टेबल
6.गोपाल गंझू, कांस्टेबल
- 7.सच्चिदानंद सिंह, एएसआई