Realme 6i शमार्टफोन को खरीदने का आज मौका है। यह फोन फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Realme.com पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन की सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी। Realme 6i में 48 मेगापिक्सेल एयरवॉड रियर कैमरा सेनेटरी और Mediatek Helio G90T ऑक्टा-कोर प्रोसेसर जैसी खूबियाँ हैं। रियलमी 6i के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम मॉडल का मूल्य 14,999 रुपये है।ऑफर्स की बात करें, तो अगर आप फ्लिपकार्ट से इस फोन को ईएमआई पर खरीदते हैं और एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो 5 पर्सेंट कैशबैक मिलेगा। ऐक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने में 5 पर्सेंट का डिमांड मिलेगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट हर महीने 1,445 रुपये की पूंजी के साथ नो-कॉस्ट-ईएमआई भी ऑफर कर रही है। फोन श्टैंडर्ड ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकता है।रियलमी 6i में मीडियाटेक हेलियो G90T ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.5-इंच फुल एचडी पंच-होल डिसप्ले है। सेफ्टी के लिए इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला दी गई है। इसमें 4,300mAh की बैटरी है।कैमरे की बात करें, तो फोन के एमई में 16 मेगापिक्सेल के इन-डिसप्लि कैमरा दिया गया है। पीछे की ओर चार कैमरे हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल् -आट्रा-पिक्सल ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल हैं। यह शार्टार्ट 2 कलर ऑप्शन में आता है।Ranjana pandey