कोडरमा: शराबी बेटे ने अपनी मां की पीटकर हत्या कर दी. यह घटना मरकच्चो थाना क्षेत्र के राजारायडीह गांव की है. आरोपी युवक पवन दास ने पहले अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया. इससे बाद अपनी मां चंदवा देवी को रॉड से पीट-पीटकर मार डाला. बताया जा रहा है कि पवन दास रात भर कभी अपनी पत्नी को तो कभी अपनी मां को पीटता रहा. जिसके बाद गुरूवार की सुबह उसने अपनी मां चंदवा देवी की हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक महिला के दो बेटे हैं, एक बेटा उनके पति की मौत के बाद अनुकंपा के आधार पर कोलकाता में नौकरी कर रहा है, जबकि दूसरा बेटा उनके साथ रह रहा था. आरोपी अपनी मां से पिता की मौत के बाद मिली राशि की मांग कर रहा था. इसी को लेकर मां के साथ हुए विवाद में उसने इस घटना को अंजाम दिया है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. वहीं महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.