भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम सोशल मीडिया के जरिये इंटरनैशनल क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया। धोनी के इस तरह अचानक संन्यास लेने की खबर ने सभी को हैरा कर दिया। धोनी के संन्यास पर खेल जगत के साथ-साथ राजनीति और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी अपने रिऐक्शन दिए। इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया देके हुए महेंद्र सिंह धोनी को शुक्रिया कहा।
भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर ऐलान करते हुए लिखा, “मेरे करियर में आप सबके प्यार और सहयोग का बहुत-बहुत शुक्रिया। आज शाम 7 बजकर 29 मिनट से आप मुझे रिटायर समझें।” पिछले साल इंग्लैंड में हुए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों भारत की हार के बाद उन्होंने कोई मैच नहीं खेला था।
अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टस्टोरी में धोनी की तस्वीर के साथ उनके लिए एक मैसेज लिखा। अनुष्का ने लिखा- शुक्रिया MSD यादों के लिए, जिन्हें हम कभी नहीं भूलेंगे।
End of an Era. Thank you @msdhoni for all the memories! All the best for your next innings. You filled a nation with belief and pride. One of the greatest of all time. 🙏🏽
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) August 15, 2020
No retirement from our hearts ♥️ #MSDhoni @msdhoni pic.twitter.com/SMRA15L00L
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 15, 2020
अनुष्का के अलावा दूसरे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी धोनी के संन्यास के ऐलान पर अपने-अपने रिऐक्शन दिए। रणवीर सिंह ने धोनी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- लव यू माही भाई। हम सभी को गौरवान्वित करने के लिए धन्यवाद।विकी कौशल ने अपनी इंस्टास्टोरी में लिखा- क्या पारी रही। हर बात के लिए धन्यवाद माही। अभिषेक बच्चने ने ट्वीट करते हुए लिखा- एक युग का अंत…. सभी यादों के लिए शुक्रिया। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के नाम वैसे तो कई रिकॉर्ड्स हैं, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो किसी के लिए भी तोड़ पाना नामुमकिन है। किसी भी कप्तान के लिए अब इस रिकॉर्ड तोड़ पाना इसलिए नामुमकिन है, क्योंकि आईसीसी ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस टूर्नामेंट को ही खत्म कर दिया है। अब कोई और कप्तान वर्ल्ड टी20, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी के तीनों खिताब नहीं जीत पाएगा। धोनी दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। 2007 टी-20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब भारत ने धोनी की ही कप्तानी में जीते हैं।
मेरे प्यारे @msdhoni!
ज़िंदगी की असली उड़ान अभी बाक़ी है,
ज़िंदगी के कई इम्तिहान अभी बाक़ी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मी हमने,
अभी तो सारा आसमान बाक़ी है!!!
हम भले ही आपको खेल के मैदान में मिस करें! लेकिन हमारे दिलों पर आप हमेशा राज करेंगे।जीते रहो।
आपका फ़िल्मी पिता।😍 pic.twitter.com/qdkn1lT0KJ— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 15, 2020
Nooooo !!!
You’ve always known the best ..
Thanks for the entertainment 🙏🏽🤗 #Dhoni #MSDhoni pic.twitter.com/0Jwqb4hgaT— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 15, 2020
Immense respect for M.S Dhoni for not just being an outstanding player but also setting an exceptional example with his conduct and journey, on & beyond field https://t.co/cuRg79nUwP
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) August 15, 2020