बिहार में बाढ़ (Latest Update on flood in Bihar) की स्थिति विकराल बनी हुई है. पानी अब धीरे-धीरे उतरने लगा है, लेकिन अभी भी 16-17 ज़िले बाढ़ की चपेट में है. लाखों लोगों की ज़िंदगी को इस बार की बाढ़ ने तहस-नहस कर दिया है. दरभंगा ज़िले का बड़ा हिस्सा इसकी चपेट में है. लोग जैसे-तैसे गुजर-बसर कर रहे हैं. एशियाविल (Asiaville Hindi reporting on Bihar flood 2020) ने बाढ़ग्रस्त बिहार के कई इलाक़ों का जायज़ा लिया. हमारे संवाददाता दिलीप खान ने इस रिपोर्ट में दरभंगा के बाढ़ प्रभावित गांव तेनुआ के एक परिवार से बातचीत की है. RANJANA pandey