जमशेदपुर कोर्ट में पेशकार पर जानलेवा हमले के मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, सशरीर पेश हुए गृह सचिव और DGP

Estimated read time 1 min read

रांची: झारखंड उच्च न्यायालय ने आज गृह सचिव अविनाश कुमार और पुलिस महानिदेशक एके सिंह को राज्य भर के अदालत कक्षों में सुरक्षा मजबूत करने का निर्देश दिया.मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने कल जमशेदपुर सिविल कोर्ट के कर्मचारी राकेश कुमार पर हुए हमले का स्वत: संज्ञान लेते हुए गृह सचिव और डीजीपी को आज तलब किया था.सुनवाई के दौरान राज्य के गृह सचिव और डीजीपी के साथ-साथ जमशेदपुर के डीसी और एसएसपी वर्चुअल माध्यम से कोर्ट के सामने पेश हुए.कोर्ट ने उन्हें राज्य की सभी अदालतों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया, जिसके बाद इस मामले की अगली सुनवाई के लिए सोमवार 4 सितंबर का दिन तय किया गया है.राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने अदालत को आश्वस्त किया कि सरकार अदालतों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह गंभीर है.गौरतलब है कि शुक्रवार को जमशेदपुर सिविल कोर्ट के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) संजय कुमार उपाध्याय के कोर्ट क्लर्क राकेश कुमार पर धारदार हथियार से हमला किया गया था.इस घटना में कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये.कोर्ट में मौजूद पुलिसकर्मियों और वकीलों ने हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours