झारखण्ड : सिमरिया गाँव निवासी मिथियस मालतो की मलेरिया पीड़ित 6 वर्षीय आदिम जनजाति पहाड़िया की बच्ची ने अपने पिता की गोद में दम तोड़ दिया क्योंकि डॉक्टर नहीं मिला। इससे पहले पिता करीब 1 घंटे तक इमरजेंसी से ओपीडी तक भटकते रहे ताकि कोई डॉक्टर मिल जाए इसलिए पिता ने बच्ची की मौ*त का जिम्मेदार डॉक्टरों को बताया है।इसपर सीएम हेमंत सोरेन ने ऐक्शन लेते हुए एक्स पर लिखा “साहेबगंज डीसी दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल सूचना दें। स्वास्थ मंत्री श्री बन्ना गुप्ता संज्ञान लें एवं सभी सिविल सर्जनों को ताकीद करें कि ऐसी स्थिति दुबारा ना हो।”