सुशांत के मैनेजर को उनके फोन का पासवर्ड पता था इसीलिए उनके मदद से अनलॉक करने से पता चला कि उन्होंने 14 जून की सुबह अपनी बहन को कॉल कुछ देर बात की। इसके बाद सुशांत ने अपने करीबी दोस्त महेश शेट्टी को कॉल किया था लेकिन महेश ने फ़ोन नहीं रिसीव किया फिर कुछ देर बाद महेश ने कॉल बैक किया लेकिन तब सुशांत का फोन रिसीव नहीं हुआ क्योकि वे सुसाइड कर चुके थे। फिलहाल पुलिस सुशांत के फोन के ज़रिये ही और जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा सुशांत के परिवार और दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के शव का पोस्टमॉर्टम हो गया है रविवार को सुशांत का शव मुंबई स्थित उनके घर के कमरे में मिला था. इसके बाद सुशांत के शव को मुंबई के कूपर अस्पताल में भेजा गया था, जहां पोस्टमॉर्टम कर लिया गया है। शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की मौत फांसी के चलते दम घुटने से हुई है।