देशव्यापी लॉक डाउन में सभी बाहर फसे हुए लोग अपने घर जाना चाहते है लेकिन कई लोग जा नहीं पा रहे है। वही कुछ बड़े पैसे वाले लोग है जो अपने मन से जहाँ मन वहाँ जा सकते है। एक्ट्रेस सनी लियोन अपने पति डेनियल वेबर और तीन बच्चों के साथ लॉस एंजलस पहुंच गई हैं। सनी और उनके पति डेनियल ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी है । सनी लीओन और उनके पति को ऐसा लगता है कि उनके बच्चे भारत की तुलना में लॉस एंजलस में ज़्यादे सुरक्षित रहेंगे। अमेरिकी फैन्स ने सनी के लौटने पर ख़ुशी जताई।
डेनियल वेबर ने पुरे परिवार की अमेरिका पहुंचने की पुष्टि की और ख़ुद के क्वारंटीन की तस्वीर शेयर की। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और उसके नीचे लिखा, ‘क्वारंटाइन पार्ट 2 इतना बुरा भी नहीं है, ‘ उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,’नए वाइब्स के साथ बेहतर हो रहा हूं।’जब लोगों ने उनसे पूछा कि कौन सी फ्लाइट से वो भारत से बाहर आए तो डेनियल ने कहा ‘KLM गवर्नमेंट फ्लाइट।’