पात्रा चाल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को 31 जुलाई को ईडी ने गिरफ्तार किया था.जिसके बाद राउत ने जमानत के लिए धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) मामलों की विशेष अदालत का रुख किया था.जिसके बाद से कोर्ट बार-बार राउत की जमानत ख़ारिज करती आ रही थी.लेकिन जुलाई से जेल में बंद राउत को आखिरकार जमानत मिल गई है.मुंबई की PMLA अदालत ने 9 नवंबर को मामले पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया.मामले में पिछली सुनवाई के दौरान अदालत ने राउत के जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया थ। साथ ही उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया था.