झारखंड राज्य तेजस्विनी कर्मचारी संघ द्वारा 11 सितंबर को प्रभात तारा मैदान से जुलूस निकालकर प्रोजेक्ट भवन का घेराव करने और अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। जिसे देखते हुए सदर अनुमंडल दंडाधिकारी दीपक कुमार दूबे ने यह आदेश जारी करते हुए कहा है कि 11 सितंबर को सुबह 8 बजे से अगले आदेश तक रांची के धुर्वा इलाके में निषेधाज्ञा लागू की जाएगी। धुर्वा गोलचक्कर से प्रोजेक्ट भवन से लेकर चांदनी चौक तक, हटिया को जोड़ने वाली सड़क तथा इस सड़क के 200 मीटर की परिधि में किसी भी तरह के जुलूस, धरना-प्रदर्शन, प्रदर्शन, सभा, बैठक, आदि पर रोक रहेगी। इस दौरान कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह के हथियार, लाठी, डंडा, तलवार, आदि लेकर नहीं घूम सकता है।