Ranchi: कुरमी / कुड़मी को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने और कुड़माली भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने ,लोकसभा के विशेष सत्र में प्रस्ताव पारित करने की मांग को लेकर कुड़मी समाज 20 सितंबर को रेल चक्का जाम करने वाले हैं . 20 सितंबर से अनिश्चितकाल के लिए झारखंड के मुरी, गोमो और घाघरा मनोहरपुर रेलवे स्टेशन पर कुड़मी समाज के लोग रेल चक्का जाम करेंगे. बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पारंपरिक वेशभूषा और वाद्य यंत्रों के साथ नाचते-गाते रेल टेका यानी रेल चक्का जाम करने कि तैयारी में हैं . टोटेमिक कुरमी / कुड़मी विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने सोमवार को रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कुड़मी जनजाति 1950 से लेकर अब तक लगातार 73 वर्षों से अपनी संवैधानिक पहचान की लड़ाई लड़ रही है और केंद्र सरकार से दो मुख्य मांगों को लेकर संघर्षरत है, लेकिन उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है. मालूम हो कि इससे पहले भी कुड़मी समाज अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए रेल चक्का जाम कर चुकी है जिस कारण काफी ट्रेनें प्रभावित हुई थीं. आश्वासन के बाद रेल चक्का जाम हटाया गया था, लेकिन इनकी मांगें पूरी नहीं की गयीं.
रांची- 20 सितंबर से अनिश्चितकाल के लिए रेल चक्का जाम करेंगे कुरमी समाज के लोग

Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours