रांची: आज होली पर्व एवं रमजान के अवसर पर शान्ति समिति के सभी सदस्यों एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करते ये दोनों पर्व को आपसी भाईचारा एवं शांति पूर्वक तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर डीसी ने सभी पहलुओं पर चर्चा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए गए। डीसी ने कहा जिला प्रशासन होली पर्व एवं रमजान को लेकर पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। जिला प्रशासन असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखेगी। ऐसे तत्वों द्वारा पर्व में खलल डालने वालों पर सख़्ती से कार्रवाई की जाएगी। जन शिकायत हेतु रांची जिला प्रशासन के व्हाट्सएप/WhatsApp नंबर 9430328080 अबुआ साथी पर अपनी शिकायत कर सकते है।