राजस्थान: छात्रा से शादी करने के लिए शिक्षिका ने सर्जरी करा कर जेंडर बदला

Estimated read time 1 min read

राजस्थान: भरतपुर में छात्रा से शादी करने के लिए राजस्थान के भरतपुर जिले में डीग तहसील के राजकीय माध्यमिक विद्यालय नगला मोती में फिजिकल टीचर मीरा कुंतल,जो की जेंडर बदलने के बाद अब आरव कुंतल के नाम से जाने जाते हैं,ने अपनी छात्रा के प्यार में अपना जेंडर बदल दिया है।आरव कुंतल ने बताया, मैं लड़की के रूप में पैदा हुई मगर मुझे लगता था कि मैं लड़की ना होकर लड़का हूं. इसलिए “मैंने बहुत पहले ही सोचा था कि मुझे जेंडर बदलने के लिए सर्जरी करानी थी. दिसंबर 2019 में मेरी पहली सर्जरी हुई थी.”2012 में मैंने एक न्यूज में पढ़ा था की किसी ने जेंडर चेंज कराया है तभी से मैंने सोचा की यह सब कहां और कैसे होगा. तभी यूट्यूब के जरिये मुझे पता लगा की दिल्ली में एक डॉक्टर है जो जेंडर चेंज करने की सर्जरी करते हैं. मैं वहां गया और अपना इलाज कराया. मेरी लास्ट सर्जरी 2021 में हुई थी.

वहीँ आरव से शादी के बाद कल्पना ने कहा मैं इनको शुरू से ही प्यार करती थी। ये सर्जरी नहीं भी कराते तो मैं इनसे शादी कर लेती। जब ये सर्जरी कराने जा रहे थे तब भी मैं इनके साथ गई थी.दुल्हन कल्पना ने बताया कि मेरे स्कूल में मीरा शारीरिक शिक्षिका थीं। मीरा ने अपना जेंडर चेंज करा लिया और वह लड़का बन गईं। हम दोनों में प्यार था, इसलिए हम दोनों ने शादी कर ली। इस शादी के लिए दोनों के ही परिवार खुश हैं।अब आरव अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को कबड्डी और वालीबॉल की कोचिंग दे रहे हैं।बता दें कि कल्पना कबड्डी की होनहार खिलाड़ी हैं। डीग के गांव नगला मोती निवासी कल्पना ने 10वीं में पढ़ाई के दौरान कबड्डी कोच मीरा कुंतल (अब आरव) के निर्देशन में पहली बार राज्य स्तर पर कबड्डी में परचम फहराया था।

HOME YOUTUBE

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours