अंबाला एयरबेस में तैनात फाइटर प्लेन राफेल की सुरक्षा के मद्देनजर एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह ने हरियाणा के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी । एयर मार्शल ने चिट्ठी में अंबाला एयरबेस में तैनात किए गए राफेल विमानों की सुरक्षा पर वहां उड़ने वाले पक्षियों को खतरा बताया और कार्रवाई की मांग की है। चिट्ठी के बाद एयर मार्शल की शहरी निकाय निदेशालय ने वायुसेना के बेस के आस-पास के 10 किलोमीटर के दायरे में कबूतर उड़ाने वाले लोगों को के लिए नोटिस जारी किया है और सभी को कहा कि अगर कबूतर उड़ाए तो कार्रवाई होगी। इससे पहले हरियाणा के अंबाला में अधिकारियों को एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी।