Homeदेशपीएम मोदी दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना

पीएम मोदी दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना

नई दिल्ली। जिस घड़ी का इंतजार करोड़ों देशवासियों को काफी अरसे से था आखिर वो घड़ी आ ही गई। बरसों बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने के लिए भूमि पूजन आज पीएम मोदी के हाथों होगा। इसके लिए पीएम मोदी आज दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना हुए । भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए अयोध्या को पीले रंग में रंग दिया गया है। चारों तरफ भूमि पूजन को लेकर होर्डिंग्स भी लगाई गई है। इस भूमि पूजन में शामिल होने से पहले पीएम मोदी हनुमान गढ़ी में दर्शन करेंगे। हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रमुख पुजारी प्रेमदास जी महाराज का कहना है कि प्रधानमंत्री का अयोध्या आना ऐतिहासिक क्षण है, हम उन्हें सम्मानित करेंगे। पीएम को इस दौरान चांदी का मुकुट, गमछा दिया जाएगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments