कोरोना महामारी में जनहित की सुरक्षा के दृष्टिगत आदरणीय PM श्री Narendra Modi जी के नूतन प्रयास PM CARES का विशिष्ट योगदान रहा है।
इस पर सवाल उठाना श्री राहुल गांधी जी की अपरिपक्वता का उदाहरण था।
आज मा. सुप्रीम कोर्ट ने PM CARES की महत्ता को वैधानिकता प्रदान कर दी।
सत्यमेव जयते!
कोरोना काल में आमजन का सहारा बने PM CARES के संबंध में कुप्रचार कर रहे ‘स्वयंभू’ बुद्धिजीवियों को आज मा. सुप्रीम कोर्ट ने आईना दिखा दिया।
PM CARES जन संपत्ति है।जनहित में ही इसका उपयोग हो रहा है।
ओछी राजनीति के लिए श्री राहुल गांधी और स्वयंभू बुद्धिजीवियों को जनता को जवाब देना होगा। – यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ