मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की बैठक हुई, जिसमें कई सारे विषयों पर चर्चा भी की गई। चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टियों को बैठक करने की अनुमति दी है, लेकिन बैठक के दरम्यान सभी सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने के लिए भी कहा गया है। बैठक में चुनाव कराने के लिए नए गाईड लाइन्स को मंजूरी देते हुए बिहार विधानसभा चुनाव नवंबर मे शिड्यूल किया गया है।
सभी राजनीतिक पार्टियों से चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग ने सुझावा की मांग की थी। सभी राजनीतिक दलों के सुझाव आने के बाद मंगलवार को चुनाव आयोग ने बैठक की और इस बैठक में तय हुआ कि बिहार में विधानसभा का चुनाव तय समय पर ही करायी जाएगी। हलांकि बिहार में विपक्षी पार्टियां कोरोना का हवाला देते हुए चुनाव टालने की मांग कर रहे थे। हलांकि चुनाव आयोग की पूरी गाईड लाइंस के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। इस बैठक में सभी दलों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए बैठक करने की इजाजत दी गई है। वैसे इसी साल नवंबर के आखिरी सप्ताह में सरकार का कार्यकाल पूरा होगा, इस लिहाज से इससे पहले सरकार का गठन कर लिया जाना चाहिए।