आप को बता दे की टेंडर कमीशन घोटाले मामले में अब IAS अफसर मनीष रंजन को ED ने समन किया है। 24 मई को उन्हें रांची के ED कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दरअसल ED को जहांगीर आलम के घर से जो डायरी मिली है उस डायरी में हिसाब-किताब में मनीष और उमेश नाम के शख्स का भी जिक्र है। एक पन्ने में मनीष को 4.22 करोड़ और उमेश को 5.95 करोड़ रुपये देने का जिक्र है। ED इसी बात की जांच कर रही थी कि मनीष और उमेश कौन हैं.इसी सिलसिले में ED ने 24 मई को उन्हें रांची के ED कार्यालय में बुलाया है. बता दें कि ED को जो डायरी मिली है जहांगीर आलम के घर से उसमे साफ तौर पर देखा गया है कि कमीशन का हिस्सा ऊपर बैठे लोगों विभाग के अधिकारियों तक में बाटा जाता था। इसकी सिलसिले में पूछताछ के लिए ED ने IAS अफसर मनीष रंजन को समन किया है।