अब पटना से लखनऊ, वाराणसी, गुवाहाटी और अमृतसर के लिए सीधी उड़ान

0

Airplaneबिहार (Bihar) के लाेगाें के लिए एक अच्छी खबर है. अब पटना (Patna) से लखनऊ, वाराणसी, अमृतसर और गुवाहाटी के लिए सीधी उड़ान (Direct Flight) हाे गई है. इनमें गुवाहाटी के लिए दाे फ्लाइट हैं. बाकी इन शहराें के लिए एक-एक फ्लाइट है. शनिवार काे पटना एयरपाेर्ट (Patna Airport) प्रशासन ने 33 जाेड़ी फ्लाइटाें का शेड्यूल जारी किया है, जाे 24 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा. पहले 29 जाेड़ी फ्लाइटाें का ऑपरेशन हाे रहा था.वहीं, नए शेड्यूल में पड़ाेसी राज्य झारखंड की राजधानी रांची के लिए एक भी सीधी फ्लाइट नहीं है. पटना से फ्लाइट से रांची जाने के लिए काेलकाता या दिल्ली जाना हाेगा. पहले जहां दिल्ली के लिए 12 फ्लाइट थे, शनिवार से घटकर 11 हाे गए. स्पाइस ने रात की दिल्ली की एक फ्लाइट काे बंद कर दिया. काेलकाता के लिए विमानाें की तादाद दाे से बढ़कर तीन हाे गई है. एयर इंडिया की फ्लाइट जाे पहले हैदराबाद से पटना आकर बेैंगलुरु जाती थी अब बेंगलुरु से पटना आकर फिर बेंगलुरु जाएगी. पहले की तरह ही नए शिड्युल में भी मुंबईं के लिए 4, हैदराबाद के लिए 3, बेंगलुरु के लिए 5, अहमदाबाद के लिए 2 और चेन्नई के लिए एक फ्लाइट है.लाॅकडाउन के बाद 25 मई से फ्लाइट ऑपरेट हाे रहे हैं. तब से 28 अगस्त काे पहली बार एक दिन में 7946 यात्री पटना एयरपाेर्ट से आए और गए. इससे पहले 22 अगस्त काे 7165 यात्रियों ने सफर किया था. दिल्ली के लिब अब सुबह 5.40 में पहली फ्लाइट है. पहले इंडिगाे की इस फ्लाइट के टेकऑफ करने का समय सुबह 6.20 था. इसी तरह इंडिगाे की चेन्नई फ्लाइट का समय शाम 6.30 बजे हाे गया है. पहले यह 3.30 में जाती थी. एयर इंडिया बैंगलुरु की फ्लाइट पहले की तरह ही सप्ताह में दाे दिन शनिवार और मंगलवार काे ऑपरेट करेगी. पर इनके समय में बदलाव हुआ है. शनिवार काे यह दिन में 11 बजे जाएगी जाे पहले शाम में 7.45 में जाती थी. मंगलवार काे यह फ्लाइट अब दिन में 3 बजे टेकऑफ करेगी जाे पहले रात 9.15 में जाती थी.Ranjana pandey