जमशेदपुर के कुख्यात कार्तिक मुंडा की मौ*त.जमशेदपुर और सरायकेला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कुख्यात कार्तिक मुंडा जमशेदपुर स्थित बाल विहार ग्रीन मित्तल अपार्टमेंट में है .गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अपनी टीम के साथ छापामारी करने पहुंची .छापामारी के दौरान कुख्यात कार्तिक मुंडा पाया गया .और पुलिस को देख भागने लगा .और चौथे मंजिल से किसी और के बालकनी में छलांग लगाने की कोशिस की पर पैर पिछल गया और निचे गिर गया . घायल अपराधी कार्तिक मुंडा को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृ*त घोषित कर दिया है. आप को बता दे की मृ8त कार्तिक मुंडा पर 20 से 25 मामले दर्ज है और जमशेदपुर और सरायकेला पुलिस के लिए यह चुनौती बना हुआ था.पिछले कई सालो से पुलिस कार्तिक मुंडा की तलाश में थी .