9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर रहेंगे  सैमुअल मिरांडा और रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती

0

Shouvik Chakrabortyमुंबई:      अभिनेता  सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही ड्रग पेडलर कैजेन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।    दरअसल एनसीबी ने  रिया के भाई शौविक और सैमुअल मिरांडा के लिए 7 दिनों की हिरासत की मांग की थी।वहीं, एनसीबी साउथ-वेस्टर्न रीजन के डिप्टी डीजी मुथा अशोक जैन ने कहा कि चार लोग कस्टडी रिमांड में हैं। इसके अलावा रिया चक्रवर्ती समेत कुछ और लोगों को जांच में शामिल होने के लिए कहा जाएगा।

बता दें कि,  इससे पहले शनिवार को इन सभी को मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। लेकिन इससे पहले एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह के मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को मेडिकल जांच के लिए सियोन अस्पताल ले गई। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा है कि एनसीबी की गिरफ़्तारी से यह साफ होता है कि मुंबई पुलिस क्या-क्या छिपाना चाह रही थी। उन्होंने कहा कि इससे ‘ड्रग एंगल’ निकलकर सामने आया है और न जाने क्या क्या छिपाना चाहते थे। ताजा खबरों के लिए बने रहिए the news mirchi के साथ,