कश्मीर के लिए भारत और पाकिस्तान की लड़ाई बहुत पुरानी है ये सभी जानते है। आए दिन पाकिस्तान कुछ न कुछ करते रह जाता है जिससे भारत में अशांति हो। कोरोना महामारी से जहाँ सभी लड़ रहे है वही पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आरहा है।
शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के फ्रिसल एरिया में पुलिस नाका पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूर से घायल हो गया है। घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां अस्पताल में पहुंचते ही वह शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले में पुलिसकर्मी की पहचान हेड कांस्टेबल मोहम्मद आमिन बजाद निवासी संगरवानी (पुलवामा) के तौर पर हुई है।
वहीं इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना वायरस की इस महामारी के इस दौर में भी पाकिस्तान अपनी गंदी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान इतना गिर गया है की कोरोना वायरस की आड़ में उसने नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में बारूदी सुरंगें बिछाना शुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार इस समय पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पार सक्रियता बढ़ा दी है।