मंईयां सम्मान यात्रा: कोलेबिरा,सिमडेगा और गुमला में कल्पना सोरेन ने किया संबोधित, गिनवाईं हेमंत सरकार की उपलब्धियां

0
Kalpana Soren

सिमडेगा,कोलेबिरा,गुमला:- मंईयाँ सम्मान यात्रा के दूसरे चरण में रविवार को सिमडेगा, कोलेबिरा और गुमला जिला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीया मंत्री श्रीमती बेबी देवी ने कहा कि हेमन्त सरकार गरीबों के लिए सोच रही है। उन्हें आर्थिक संबल दे रही है। अब महिलाओं को किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है। सरकार उन्हें आर्थिक सहायता दे रही है। जिस राशि को वो अपने बच्चों के साथ खुद पर भी खर्च कर सकती हैं। सरकार जल्द इस सम्मान राशि को बढ़ाएगी।

सरकार की योजनाओं से जुड़े और उसका फायदा उठाएं

कृषि मंत्री श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को और खिलाड़ियों को प्राथमिकता दे रही है। सरकार द्वारा इस दिशा में कई महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। वो खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दे रहे हैं। उन्होंने राज्य की जनता से कहा कि हम सब आपके मन की कहने और सुनने आए हैं। दिल खोल कर अपनी समस्याएं बताइए। सरकार ने करोड़ों रुपए के बिजली बिल को माफ किया। उन्होंने कहा कि हम लोगों के आने पर आप लोगों ने जो उसने प्यार दिखाया है उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद और आभार। उन्होंने कहा कि गुमला जिला ने जो मोटे अनाज की क्रांति लाई है उसके लिए मैं अपने मंत्रालय की तरफ से आप लोग का धन्यवाद करती हूं और आप लोगों को बताना चाहती हूं कि बारिश की कमी की वजह से मोटे अनाज को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने इस बार राज्य सरकार ने 50 करोड़ रुपए कृषकों के लिए पारित किया है और मुझे खुशी है की सबसे ज्यादा निबंधन भी आप लोगों के जिले से आया है ।आदरणीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य में राज्य में रहने वाले सभी भाई बहनों के जीवन में समृद्धि लायेंगे। पिछले दिनों जो बिजली बिल माफी का काम हुआ उसके लिए पूरा राज्य एक स्वर से मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन को धन्यवाद दे रहा है । कृषकों को राहत देने के लिए कृषि लोन दो लाख तक माफ किया गया । हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंच सके । मैं अपने भाई बहनों को खास करके, जो कृषक हैं, उनसे निवेदन करूंगी कि आप लोग सरकार की योजनाओं से जुड़े और उसका फायदा उठाएं । मंईयाँ सम्मान यात्रा आगे भी चलती रहेगी लेकिन आप लोगों के इस प्यार और स्नेह के लिए हम लोग सदा आपके आभारी रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here