रांची: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव 10 सितंबर को बाबा नगरी देवघर आएंगे. जानकारी के मुताबिक, उनके साथ बिहार की पूर्व सीएम और उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी रहेंगी. वह झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के साथ ही राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी.साथ ही उन्हें लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्र भी दिए जाएंगे, ताकि पार्टी नेता और कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं.11 सितंबर को बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद वे बिहार लौट जाएंगे. लालू प्रसाद यादव के झारखंड आगमन को लेकर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. उनके बाबा की नगरी देवघर आने की तैयारी शुरू हो गयी है. झारखंड राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में देवघर पहुंचने का निर्देश दिया है.झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, प्रकोष्ठ अध्यक्षों, प्रकोष्ठ पदाधिकारियों, सभी जिला अध्यक्षों, प्रखंड अध्यक्षों, प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षों समेत सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लालू प्रसाद यादव के स्वागत के लिए सूचित कर दिया है. बाबा ने नगर देवघर पहुंचने का निर्देश दिया है.
कल 10 सितंबर को बाबा नगरी देवघर आएंगे लालू यादव

Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours