बड़कागांव में कांग्रेस प्रत्याशी अम्बा प्रसाद के लिए वोट माँगने गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने आज बड़कागांव में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों और गारंटियों को जनता के समक्ष रखा और अम्बा प्रसाद को अपना आशीर्वाद दिया। कल्पना सोरेन ने कहा झारखण्ड में भाजपा का फर्जी बुलडोजर नहीं,INDIA गठबंधन के विकास की गाड़ी दौड़ेगी।भाजपा-आजसू वालों ने हमेशा झारखण्डी मुद्दों को दरकिनार किया है, विस्थापितों के मुद्दों को दरकिनार किया है। इन्हें झारखण्डवासियों से कोई मतलब नहीं है।अगर किसी ने करोड़ों झारखण्डवासियों के लिए काम किया है तो वो हेमन्त जी की सरकार ने किया है।एक ही नारा हेमन्त दुबारा. मौके पर अम्बा प्रसाद ने कहा आपने जिस तरह मुझ पर भरोसा किया और मेरा उत्साह बढ़ाया, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूँ। आपका यह समर्थन मुझे बड़कागांव की जनता की सेवा करने का और अधिक संकल्प और प्रेरणा देता है। बड़कागांव की जनता ने जिस उत्साह, उमंग और ऊर्जा के साथ श्रीमती कल्पना सोरेन जी का स्वागत किया, यह स्पष्ट संकेत है कि बड़कागांव पुनः बाहरी प्रत्याशी को नकार के अपनी बेटी को आशीर्वाद देगा और महागठबंधन की प्रचंड जीत होगी ।