जमशेदपुर: पूर्वी की उम्मीदवार पूर्णिमा साहू और पश्चिम से जदयू के उम्मीदवार सरयू राय के लिए आज गृह मंत्री अमित शाह ने जमशेदपुर में रोड शो किया और उनके लिए वोट की अपील की। अमित शाह के भव्य रोड शो के दौरान जमशेदपुर पुर्वी और पश्चिमी विधानसभा की जनता ने उनका पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान भीड़ को लेकर पूर्णिमा साहू ने कहा “सड़कों पर भाजपा के समर्थन में उतरा ये जन सैलाब इस बात का प्रमाण है कि गठबंधन वाली हेमन्त सरकार जा रही है और भाजपा सरकार आ रही है।