देश के कई राज्यों समेत झारखंड में भी कोरोना की दूसरी लहर का आगाज हो चुका है। जिसे लेकर सावधानी व सतर्कता बढ़ायी जा रही है. राज्य में रांची के बाद पूर्वी सिंहभूम का एक्टिव केस तिहाई अंक में आ गया है. रांची का एक्टिव केस 452 हो गया है. वहीं पूर्वी सिंहभूम का एक्टिव केस 179 तक पहुंच गया है. इसके अलावा राज्य के 11 जिलाें के एक्टिव केस का आंकड़ा दहाई अंक में पहुंच रहा है. तो वहीं धनबाद, गुमला, बोकारो व साहिबगंज की स्थिति बिगड़ रही है.
झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा कितना नजदीक आ गया है. इसे समझने के लिए सिर्फ एक महीना पहले आज ही के दिन की स्थिति और आज की स्थिति में तुलना करना काफी होगा. 24 फरवरी 2021 को 24 में से 17 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिला था. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों को देखें तो 24 फरवरी 2021 को यानी आज से ठीक एक महीना पहले झारखंड में कोरोना पूरी तरह कमांड में था. पूरे राज्य में जहां महज 32 नए संक्रमित मिले थे वहीं 17 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिला था. तब राज्य में 7डेज डबलिंग रेट लगभग 2400 दिन का था तो 7डेज ग्रोथ रेट महज 0.03% था. एक माह पहले राज्य में एक्टिव केस भी घटकर महज 431 रह गया था.



