बिहार के इन सात शहरों के 43 सेंटर्स पर होगी JEE Main Exam 2020, 12 शिफ्टों में 10 लाख स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

0

Studentsबिहार में जेईई मेन की परीक्षा सात शहरों में होगी। परीक्षा से संबंधित जानकारी सभी शहरों के केन्द्राधीक्षक को भेजी जा चुकी है। परीक्षा एक से छह सितंबर तक आयोजित होनी है। इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने बिहार के सात शहरों में 43 सेंटर बनाये हैं।
एनटीए के अनुसार यह परीक्षा पटना के 20, भागलपुर के चार, मुजफ्फरपुर के छह, दरभंगा के पांच, गया के चार, पूर्णिया और आरा के दो-दो सेंटर पर में आयोजित होगी। एनटीए ने कहा कि 99 प्रतिशत छात्रों को पहली प्राथमिकता वाले शहर का सेंटर आवंटित किया गया है। बिहार में जेईई मेन 2 में 61,583 अभ्यर्थी शामिल होंगे।वहीं, जनवरी में हुए जेइइ मेन में 53,060 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके लिए 27 सेंटर बनाये गये थे। एनटीए ने कहा कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सेंटरों की संख्या बढ़ायी गयी है। जेईई मेन ऑनलाइन आयोजित होगा। जेईई मेन के शिफ्ट्स की संख्या बढ़ा दी गयी है। पहले यह परीक्षा 8 शिफ्ट में आयोजित होती थी। इस बार परीक्षा 12 शिफ्ट में आयोजित होगी। पहले हर शिफ्ट में 1.32 लाख अभ्यर्थी शामिल होते थे। इस बार इसे कम कर दिया गया है। अब प्रति शिफ्ट 85 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।छात्रों की परेशानी कई सेंटरों पर हो सकती है। बिहार में अभी छह सितंबर तक लॉकडाउन है। इसमें छात्रों को गाड़ी की समस्या भी हो सकती है। कई जिलों में बाढ़ है। कई जगहों पर प्रशासन ने गाड़ियां नहीं खोली हैं। ऐसी स्थिति में परेशानी हो सकती है। अभी बस और ट्रेन भी बंद हैं। ऐसी स्थिति में सेंटर पर पहुंचना आसान नहीं है। जहां भी सेंटर बनाए गए हैं, वहां पर छात्रों की मदद प्रशासन को करना होगा नहीं तो कई छात्रों की परीक्षा भी छूट सकती है।ranjana pandey