फिर किया लालू प्रसाद ने मना, राजद में नहीं मिली रामा सिंह को एंट्री

0

LaluYadavरघुवंश प्रसाद सिंह को मनाने के लिए रामा सिंह को एक बार फिर राजद में एंट्री नहीं दी गई है. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उनकी एंट्री को मना कर दिया. शनिवार को रामा सिंह को राजद से जुड़ना था लेकिन लालू प्रसाद यादव के मना करने पर रामा सिंह को राजद में नहीं लिया गया. इसी से अटकलें शुरू हुईं कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह को मनाने की कोशिश में रामा सिंह को राजद में नहीं लिया जा रहा है. इसे रघुवंश सिंह को मनाने के अंतिम के रूप में माना जा रहा है.दरअसल, रामा सिंह ने खुद ऐलान किया था कि वो 29 अगस्त को राजद में शामिल हो जाएंगे. इस पर रघुवंश सिंह ने नाराजगी जताई थी. वहीं पार्टी ने पहले या अभी रामा सिंह को राजद में शामिल करने को लेकर कोई घोषणा नहीं की थी. वहीं नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने दिल्ली के अस्पताल में मिलने के बहाने उनको मनाने का भी प्रयास किया था. इससे पहले भी एक बार रामा सिंह की एंट्री पार्टी में रोकी जा चुकी है. गौरतलब हो की रामा सिंह ने पहले भी कहा था कि वो राजद में शामिल होंगे. इससे नाराज रघुवंश सिंह ने पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद उन्हें मनाने का प्रयास भी हुआ था. लेकिन, वे नहीं माने और आज भी पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा पर कायम हैं. शनिवार को फिर रामा सिंह की राजद में इंट्री रोकने की दूसरी घटना हुई.Ranjana pandey