Homeअपराधदिल्ली में बदमाशों ने तोड़ फोड़ मचा कर बच्चो और महिलाओ को...

दिल्ली में बदमाशों ने तोड़ फोड़ मचा कर बच्चो और महिलाओ को पिटा, खौफ में है लोग

Police In Nightदिलवालो की दिल्ली में जुर्म अपने पाव पसर रहा है। किस तरह देश की राजधानी में अपराधी बेखौफ हैं इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है कि रविवार रात 12.30 बजे दर्जनभर हथियार बंद बदमाशों ने उत्तरी दिल्ली के थाना काश्मीरी गेट के मोरी गेट कूचा मोहतर खां में गली के अंदर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। यहां तक कि बदमाशों ने कई घरों में घुसकर बच्चों और महिलाओं के साथ मारपीट भी की। सड़क पर जहां तक नज़र जाएगी वह तक कार, स्कूटर, बाइक, ऑटो, स्कूटी बिखरी नज़र आई। लोगों के मुताबिक बदमाशों के पास हथियार भी थे और कई राउंड फायरिंग की। आरोप है कि बदमाश टाला और कुंडे तोड़कर घरों में घुस गए। इस तोड़फोड़ की घंटा से लोग काफी डरे हुए है और वह दहशत का माहौल छाया है।

हादसे के वक़्त सभी लोग अपने घरो में चैन की नींद सो रहे थे। गोली बारी की आवाज़ से लोग घरो से बहार निकले तो बहार का नज़ारा देख कर इतने डर गए की सायद कई रातो की उनकी नींद उड़ गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments