झारखंड की राजनीत का एकलव्य बन कर सामने आए है आए है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जो हर षड्यंत्र को एक तीरंदाज की तरह भेद रहे है I झारखंड में सरकार को अस्थिर करने की विपक्ष के हर प्रयास को एक कुशल तीरंदाज की तरह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भेद रहे है जिनका , जिस तरीके से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेत्री में राज्य में विकास का वातावरण बन रहा है उससे उनकी सरकार के प्रति राज्य के लोगों में उम्मीदें बंधी हैं। लेकिन, इससे विपक्ष और उनके विरोधियों में खलबली मच गई है कि वह एन केन प्रकारेण सरकार को गिराने की साजिश रच रहे हैं। यही नहीं 84 वर्षीय गुरुजी शिबू सोरेन पर भी दोषारोपण किया गया लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घबराए नहीं । जब भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेतृत्व वाली सरकार को अस्थिर करने का नकमायब प्रयास किया गया मुख्यमंत्री ने अपने विरोधियों के हर षड्यंत्र और आरोपों का मुंहतोड़ जवाब दिया।
राज्य गठन के 20 वर्ष पूरे होने के बाद भी जो विकास और उन्नति के जो सपने झारखंडियों ने देखे थे, वे टूटते और बिखरते नजर आ रहे थे वर्ष 2019 में समस्त झारखंडवासियों ने पूरी ताकत और शिद्दत के साथ अपनी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य की कमान सौपी , जिसके बाद से ही सरकार सभी के चेहरों पर मुस्कान लौटाने का काम कर रही है I
वादे अनुरूप मुख्यमंत्री अपने कार्यों को अंजाम दे रहे है , जहां पहले योजनाएं तो बनती थी लेकिन योजनाओं का लाभ गरीब जनता तक नहीं पहुंच पाता था वही हेमंत सरकार में योजनाओं को घर घर तक आज अधिकारी पहुंचाने का काम कर रहे है , इसके अलावे झारखंड का मान सम्मान की बात हो जो झारखण्ड की अस्मिता को लौटाने की बात हो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगातार इस दिशा में कार्यरत है , 1932 , सरना धर्म कोड , पुरानी पेंशन योजना , पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका कई ऐसे निर्णय है जो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने कार्यकाल में लिए है I इन्ही सब बातो को लेकर लगातार विपक्ष सरकार को अस्थिर करने के हथकंडे आजमा रहा है लेकिन हर बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महान तीरंदाज एकलव्य की तरह उभर कर सामने आ रहे है और विरोधियों को जवाब दे रहे है I