हज़ारीबाग जिला के चौपारण पुलिस द्वारा अफीम 48,184 किoग्राo लगभग अनुमानित दर 2 करोड़ 41 लाख रुपए तथा 29 लाख 03 हज़ार 180 रूपये नगद बरामद किया गया साथ ही फॉर्च्यूनर गाड़ी, क्रेटा कार, बुलेट बाइक आदि बरामद किया गया तथा एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया l हजारीबाग एसपी ने बताया कि 7 नवंबर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली-कोलकाता हाईवे स्थित हजारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र से एक वाहन में अवैध रूप से भारी मात्रा में अफीम लोड कर बिहार की ओर ले जाया जा रहा है. जिसके बाद ये कारवाई की गयी.