हजारीबाग: सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद ने आज सांसद मनीष जयसवाल के साथ चुनावी संकल्प पत्र जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा है कि योजनाओं के लाभ हेतु पंचायत स्तर पर जन कल्याण केंद्र की स्थापना की जाएगी जिससे एक ही स्थान पर सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके अलावा 24 घंटे निर्बाध बिजली, गरीब लोगों के लिए मोबाईल क्लीनिक सेवा, बाजारों और चौराहों पर शौचालयों की स्थापना, शुद्ध पेयजल के लिए प्रयास, मच्छरों के नियंत्रण के प्रयास, ई लर्निंग सेंटर और करियर मार्गदर्शन केंद्र, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा, सड़क का नविनीकरण किया जाएगा।