गिरिडीह जिला के सरिया कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन द्वारा पांच छात्राओं को बेरहमी से पिटाई की गई है जिसमें एक का कंधे में फ्रैक्चर होना भी बताया जा रहा है। मामले पर संज्ञान लेते हुए मंत्री इरफ़ान अंसारी ने गिरिडीह डीसी को कार्रवाई का निर्देश जारी किया है। जिसपर गिरिडीह डीसी ने मंत्री को सूचित करते हुए बताया कि”SDO बगोदर सरिया, BDO सरिया और BDO बगोदर का त्रिस्तरीय दल गठित कर जांच रिपोर्ट प्राप्त किया जा रहा है। दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। बच्चियों का उपचार कराया जा रहा है।” कक्षा 9 की छात्राओं ने बताया कि रविवार को 12वीं की छात्राओं ने कहा कि यहां उनकी पढ़ाई और परीक्षा पूरी हो गयी है तो जाते जाते आपस में होली खेल लेते हैं। इसके बाद हॉस्टल में ही आपस में होली खेलने लगीं। हॉस्टल में ही आपस में होली खेल रहीं छत्रों की आवाज सुन वार्डन वहां पहुंची और डंडे और हाथ से जमकर पिटाई कर दी। इसमें जीरवा कुमारी को घुटने में चोट लगी और पैर में सूजन आ गयी। जबकि रोशनी कुमारी को दायें हाथ में गंभीर चोटें हैं।