जैसे-जैसे आईपीएल के 13वें एडिशन के शुरू होने की तारीख नजदीक आ रही है, वैस ही ‘मांकडिंग’ पर चर्चा तेज हो गई है। पिछले साल एक आईपीएल मैच के दौरान भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को इसी तरह से आउट करने पर काफी चर्चा में आ गए थे। काफी लोगों ने इस तरह से आउट करने पर उनकी आलोचना भी की थी और इसे खेल भावना के विपरीत माना था। अब अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब से निकलकर दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़ गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने हाल ही में कहा कि वो इस बारे में अश्विन से बात करेंगे और इसको फिर से इस्तेमाल न करने की सलाह देंगे। इस कड़ी में कोलकाता नाइट राइडर्स कोच दिनेश कार्तिक ने अपना रिएक्शन दिया है।दिनेश कार्तिक ने ‘क्रिकेट नेक्स्ट’ कहा कि मेरे हिसाब गेंद छूटने से पहले जब-जब बल्लेबाज लाइन क्रॉस करता है तब-तब गेंदबाज को उसे मांकडिंग के जरिए रन आउट करने की इजाजत होनी चाहिए। यहां पर खेल भावना का कोई सवाल ही नहीं उठता है क्योंकि जब कोई निक लगती है और बैट्समैन क्रीज पर ही खड़ा रहता है तब खेल भावना कहां रहती है। उन्होंने आगे कहा कि आपको यहां फेयर होने की जरूरत है।कार्तिक के अनुसार, एक बल्लेबाज को अपनी क्रीज में ही रहना चाहिए। अगर वो गेंद छूटने से पहले बाहर आ जाता है तो फिर गेंदबाज को पूरा हक है कि वो उसे रन आउट कर दे। इसमें कोई शक ही नहीं होना चाहिए। जब गेंदबाज ऐसा करता है तो लोगों को लगता है कि ये बेईमानी है। लेकिन अगर बल्लेबाज पहले ही 2 मीटर आगे निकल जाता है तो फिर ये बेईमानी नहीं है क्या। इस पर मेरी यही राय है।कार्तिक ने बेशक ‘मांकडिंग’ को सही ठहराया लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि एक कप्तान के तौर पर मैं अपने गेंदबाजों को ऐसा करने की इजाजत नहीं दूंगा। अगर मेरे गेंदबाज ऐसा करते हैं तो फिर मैं इसे मंजूर नहीं करूंगा। क्योंकि मुझे लगता है कि इसकी जरूरत ही नहीं है। हमारे गेंदबाज इतने सक्षम हैं कि वो अन्य तरीकों से विकेट निकाल सकते हैं।Ranjana pandey