सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच अब CBI के पास पहुंच गई है, गुरुवार को मुंबई पहुंची CBI टीम ने इस केस से जुड़े कई लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं. शनिवार को CBI ने सुशांत के घर में काम करने वाले नीरज, उनके फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी और स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत से पूछताछ की थी. इसके साथ ही CBI ने सुशांत के अपार्टमेंट पहुंच कर क्राइम सीन को भी रिक्रिएट किया था.रविवार को CBI ने नीरज, सिद्धार्थ और दीपेश सावंत को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया था, पूछताछ के बाद CBI टीम इन तीनों के एक बार फिर से सुशांत के अपार्टमेंट लेकर पहुंची है. इस बार CBI टीम के साथ फॉरेंसिक टीम और डॉक्टर्स भी मौजूद हैं एक रिपोर्ट के मुताबिक CBI पूछताछ के दौरान नीरज, सिद्धार्थ पिठानी और दीपेश सावंत के बयान भी मैच नहीं कर रहे , यही वजह है कि उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है.बता दें कि रविवार को CBI की एक टीम ने उस रिसॉर्ट का दौरा किया, जहां दिवंगत अभिनेता ने दो महीने बिताए थे. CBI टीम रविवार सुबह वाटरस्टोन रिसॉर्ट पहुंची और यहां दो घंटे से ज़्यादा वक़्त तक छानबीन की. जांच के दौरान CBI के अधिकारियों ने यह जानने का प्रयास किया कि जब सुशांत रिसॉर्ट में रहे थे, तो उनका व्यवहार कैसा था.CBI टीम जल्द ही सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ करेगी. CBI के सूत्र ने यह भी बताया कि जल्द ही एजेंसी सुशांत, रिया और इस केस से जुड़े दूसरे लोगों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी खंगालेगी. Ranjana pandey