आज शुक्रवार को मुंबई में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (INDIA) गठबंधन की बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए . बताया जा रहा है की विपक्षी गठबंधन INDIA के नेता अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने को लेकर आगे की रणनीति एवं साझा कार्यक्रम तय करने के लिए आज बैठक की गई। सूत्रों की माने तो बैठक का एजेंडा तय करने समेत कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की है।बैठक में झारखण्ड सीएम के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, राकांपा नेता शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और कई अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए ।मालूम हो की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विपक्षी गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक में भाग लेने के लिए गुरुवार को चार्टर्ड विमान से मुंबई के लिए रवाना हुए।पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि सीएम के विमान ने रांची के बिरसा मुंडा हवाईअड्डे से दोपहर करीब 3.45 बजे उड़ान भरी .जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि इस बैठक के दौरान नेतृत्व और कार्यक्रमों पर निर्णय लिया जाएगा. हर राज्य की परिस्थितियां अलग-अलग हैं. मुझे लगता है कि विभिन्न राज्यों से संबंधित मुद्दों पर राज्य स्तर पर चर्चा की जाएगी.”
मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन

Estimated read time
1 min read
+ There are no comments
Add yours