रांची : आज बाबा बैद्यनाथ धाम की पावन धरती में देवघर परिसदन में आगामी श्रावणी मेला 2024 के आयोजन को लेकर वरीय पदाधिकारियों एवं देवघर तथा दुमका जिला प्रशासन के अधिकारियों साथ समीक्षा बैठक कर सीएम ने कई आवश्यक निर्देश जारी किए।
इससे पहले डीसी ने 22 जुलाई को शुरू हो रहे श्रावनी मेला को लेकर कई आवश्यक आदेश जारी किए हैं। राजकीय श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुविधा हेतु 35 स्थाई व अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र बनाये जा रहे हैं। साथ ही स्वास्थ्य शिविरों के सफल संचालन को लेकर चिकित्सकों के अलावा मेडिकल कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा सभी शिविर प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि शिविर में प्रतिदिन इलाज करने वाले कांवरियों का प्रतिवेदन श्रावणी मेला कार्यालय को उपलब्ध करायें।श्रावणी मेला के अवसर पर देवघर शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को नियंत्रित रखने एवं अत्यधिक भीड़-भाड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था के सरलीकरण को लेकर नो-इंट्री जोन व रुट डायवर्ट किए गए हैं।साथ ही सुगम व सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को लेकर विभिन्न स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि श्रद्धालुओं की किसी प्रकार की असुविधा न हो।