केंद्रीय गृहमंत्री ने कोरोना को दी मात, जल्द होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज

0

Home Ministerकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना से ठीक हो गए हैं। अमित शाह की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। दिल्ली भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मनोज तिवारी ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि गृह मंत्री अमित शाह की कोविड जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।अमित शाह कोरोना संक्रमित होने के बाद दिल्ली से सटे गुरुग्राम में स्थिति मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं। माना जा रहा है कि अब उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। हालांकि अस्पताल की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।हालाँकि इससे पहले भी शुक्रवार को सोशल मीडिया में अफावाहें उडी थीं की गृह मंत्री की कोरोना जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। लेकिन जब गुरुवार को जब जाँच कराई गयी थी तब उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव थी, लेकिन अब स्थिति साफ़ हो गयी है की गृह मंत्री अब स्वस्थ्य है।Ranjana pandey