कोरोना वायरस के वजह से लगे देशव्यापी लॉक डाउन के कारण विद्यार्थी भी घरो में है और उनकी पढाई जारी रहे इसलिए शिक्षक ऑनलाइन क्लास करवा रहे है । इन सब बातों पर ध्यान देते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसमें स्कूल के शिक्षकों के साथ ही साथ प्राचार्य भी हिस्सा ले सकते है । इसीलिए सीबीएसई की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है , इसके मुताबिक यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क होगा। प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों को ई-सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार सीबीएसई की तरफ से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम देश भर के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस केंद्रों में कराया जाएगा। झारखंड के शिक्षक इसके लिए पटना केंद्र में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
प्रोग्राम में हर ऑनलाइन प्रशिक्षण एक घंटे का होगा। पांच सत्रों में भाग लेने को एक दिन के प्रशिक्षण के बराबर माना जाएगा। अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर सीबीएसई ने मई महीने का शेड्यूल जारी किया है। इसके साथ ही वहां प्रशिक्षण में शामिल होने की गाइडलाइन्स भी जारी की हैं। सीबीएसई की ओर से जारी सर्कुलर के मुतबिक इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को समय के मुताबिक ढालना है।