रांची: 2024 झारखंड के लिए बेहद अहम होगा.2024 में ही लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने हैं.आर्थिक उथल-पुथल भी रहेगी।नए साल में राजनीतिक उथल-पुथल के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियां भी तेज होंगी।वित्त मंत्री लगातार पांचवें साल विधानसभा में बजट पेश करेंगे.राज्य सरकार बजट की तैयारी में जुट गई है.वित्त विभाग ने इस संबंध में सभी विभागों से प्रस्ताव भी मांगा है.यह भी कहा गया है कि अनावश्यक खर्च को नजरअंदाज कर प्रस्ताव भेजा जाए।नई योजनाएं भी प्रस्तावित करें.
साथ ही पिछड़े क्षेत्रों के विकास को ध्यान में रखकर प्रस्ताव भेजने को कहा।इस वित्तीय वर्ष के लिए 1.16 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया.अगले वित्तीय वर्ष के बजट में बढ़ोतरी की संभावना है.हर साल राज्य सरकार मार्च में बजट पेश करती है.लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव मार्च के पहले हफ्ते में हो सकता है.इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार फरवरी में ही अंतरिम बजट भी पेश करेगी. इसके बाद फरवरी में ही झारखंड सरकार भी आम बजट पेश करेगी.
फरवरी में पेश होगा बजट- डॉ.रामेश्वर उराँव

+ There are no comments
Add yours