24 फरवरी से बजट सत्र शुरु, स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने 21 फरवरी को बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, सीएम सोरेन भी होंगे शामिल

0
Speaker Rabindranath Mahato

झारखण्ड : बजट सत्र की शुरुआत 24 फरवरी से हो रही है, जो कि 27 फरवरी तक चलेगा.इससे पहले झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने 21 फरवरी को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है. जिसमें सीएम हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष समेत विभिन्न दलों के नेता शामिल होंगे. 5 नेताओं को अलग-अलग विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. जिसमें मंत्री दीपक बिरुवा , चमड़ा लिंडा, रामदास सोरेन, योगेंद्र प्रसाद और सुदिव्य कुमार शामिल हैं.इससे पहले बुधवार को भी एक उच्चस्तरीय बैठक हुई जिसमें स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने झारखंड विधानसभा बजट सत्र को लेकर गाइडलाइन जारी किया है.स्पीकर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है. इसमें उन्होंने सत्र के दौरान सभी अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है. बता दें कि 24 फरवरी से शुरु बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण और नए सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा. इसके बाद 25-27 फरवरी तक राज्यपाल के अभिभषण पर वाद-विवाद होगा. इसके बाद 28 फरवरी को सरकार तीसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी. 3 मार्च को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर वित्तीय वर्ष 2025 -26 के लिए बजट पेश करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here