प्रियंका और राहुल गांधी पर बीजेपी ने जारी किया वीडियो कहा”एक आम भाई-बहन जैसा नहीं है राहुल गांधी और प्रियंका का रिश्ता”

0

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के रिश्ते पर एक वीडियो भाजपा के आधिकारिक ट्विटर (जिसे अब एक्स कहा जाता है) हैंडल द्वारा साझा किया गया था, जिसमें कई बड़े दावे किए गए थे, जैसे कि यह प्रियंका गांधी ही थीं, जिन्होंने राहुल गांधी को मोदी उपनाम विवाद पर माफी न मांगने की सलाह दी थी, जिसके कारण उनकी संसद सदस्यता चली गई थी। वीडियो में बताने वाले ने दावा किया कि सालों तक ‘दरकिनार’ किए जाने के बाद यह प्रियंका गांधी की साजिश थी। बताते चले कि रक्षाबंधन के मौके पर राहुल गांधी की कलाई पर राखी नहीं थी.
बीजेपी ने राहुल और प्रियंका गांधी के रिश्ते पर निशाना साधते हुए एक वीडियो जारी किया और इसके कैप्शन में लिखा-”एक आम भाई-बहन जैसा नहीं है राहुल गांधी और प्रियंका का रिश्ता।प्रियंका राहुल से तेज है पर राहुल के इशारे पर ही पार्टी नाच रही है, सोनिया गांधी भी पूरी तरह राहुल के साथ हैं! घमंडिया गठबंधन की मीटिंग से प्रियंका का ग़ायब होना यूँ ही नहीं है!वीडियो में देखिये, कैसे बहन का इस्तेमाल सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है।”

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने दावों को खारिज कर दिया और कहा”भाजपाई चरणचंपकों,तुम्हारे आका परिवार छोड़ कर भाग गये इसका ये मतलब थोड़े है कि सारे परिवार ऐसे ही हैं!कभी मुद्दों पर भी बात कर लिया करो – अब कुंठित हो कर राहुल जी ने राखी नहीं बँधवाई झूठ प्रचारित कर रहे हो. दोनों भाई बहन ने तुम्हारी झूठ और नफ़रत के बाज़ार के ख़िलाफ़ जो जंग छेड़ी है उससे ये बौखलाहट स्वाभाविक है. चोमूओं आँख और दिमाग़ दोनों का इलाज कराओ, राहुल जी ने ना सिर्फ़ राखी बँधवाई बल्कि वो पूरे साल उस राखी को बांधे रखते हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here